संतों की वाणी

क्या आपको पता है कि जिन संतों को परमात्मा मिले हैं उन्होंने परमात्मा के बारे में क्या कहा है?
गुरु नानक जी , गरीब दास साहेब, दादू साहिब, मीराबाई इन सभी को परमात्मा मिले हैं और जब इन सभी संतों की वाणी को खंगाला तो पाया कि इन सभी संतों ने अपनी वाणी के माध्यम से बताया कि
 पूर्ण परमात्मा कौन है? और वह कहां रहते हैं ?
और उनकी लीला किस प्रकार की होती है ?
इन सभी प्रश्नों के जवाब मुझे तब मिले जब मैंने उन सभी संतों की वाणी को पढ़ा और पाया कबीर जी ही पूर्ण परमात्मा है।

आइए ‌ इन सभी संतों की वाणियों को देखते हैं👉👇
दादू जी की वाणी👇👇👇 जिन मोकू निज नाम दिया, सोई सतगुरु हमार
 दादू दूसरा कोई नहीं ,कबीर सिरजनहार।। मलूक दास जी की वाणी
दास मलूक सलूक कहत,खोजो कसम कबीर।
गुरु नानक जी की वाणी
 हक्का कबीर करीम तू ,बेएब परवरदिगार ।
नानक बुगोयद तनु तुला, तेरे चाकरां पाखाक"।। इस प्रकार इन सभी संतों की वाणी से स्पष्ट है कि कबीर साहिब ही पूर्ण परमात्मा है 🙏
अधिक जानकारी के लिए साधना चैनल पर शाम को 7:30 से 8:30 तक सत्संग जरूर सुने।

Comments

Popular posts from this blog

सच्चा भगवान कौन है ?

नशे से नुकसान और नशे से छुटकारा

नशा करना तेजी से क्यों फैलता है ‌?