नशे से नुकसान और नशे से छुटकारा

नशा एक अभिशाप : क्या इससे छुटकारा पाया जा सकता है ? नमस्कार दोस्तों आप सभी जानते हैं आज हमारे समाज के लिए नशा एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है जो कि युवाओं का न तो आगे बढ़ने देता है और ना ही उन्हें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से विकसित होने देता है। जिस वजह से आज नशे को एक अभिशाप माना जा रहा है Intoxication is a sin तालिका नशा क्या है ? नशे से नुकसान विश्व स्तर पर 'नशा निरोध दिवस' की शुरुआत 'नशा निरोधक दिवस'मनाने के उद्देश्य 'नशा निरोधक दिवस'की थीम:2020 नशे से छुटकारे के लिए अपनाए जा रहे तरिके क्या आध्यात्मिकता को अपनाने पर नशे से छुटकारा पाया जा सकता है ? नशा क्या है ? नशा एक ऐसी खतरनाक लत है जो इंसान का जीवन नर्क बना देती है जो इंसान नशा करता है उसे पता ही नहीं होता वह क्या कर रहा है परन्तु नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से बर्बाद कर देता है वर्तमान समय में नशे के लिए नशीले पदार्थ मौजूद हैं जिनमें हीरोइन जिसे ड्रग्स की रानी कहा जाता है ,कोकीन गांजा एलआईसी स्पीडबॉल, एसडीएमएन ,शराब आदि सभी नशे में सम्...