बकरा ईद कितना सबाब देती है?
बकरा ईद कब मनाई जाती है
ईद अल-फितर रमजान के अंत में मनाया जाता है (दिन के उजाले के घंटों के दौरान उपवास का एक महीना), और मुसलमान इस अवसर पर जकात (दान) का कार्य कर सकते हैं, जो नए महीने की शुरुआत के महीने में शुरू होने के बाद शुरू होता है। जश्न 1 शाल की सुबह की नमाज के साथ शुरू होता है, इसके बाद नाश्ते और अक्सर पूरे दिन जश्न मनाया जाता है।
बकरा ईद पर छुटि्टया
बकरा ईद कैसे मनाई जाती है
बकरा ईद के दिन मुसलमान सुबह जल्दी उठकर नमाज पढ़ने जाते हैं तथा बकरे की बलि चढ़ाते हैं.
बकरा ईद क्यों मनाई जाती है
बकरा ईद मुस्लिम का त्यौहार है ईट का यह तो त्यौहार हजरत मोहम्मद के पूर्वज हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है
हजरत इब्राहिम ने अल्लाह की बात कबूल की और उन्होंने अपनी सबसे कीमती और प्यारी चीज की बलि देने का निर्णय लिया तथा अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने लगे तब अल्लाह ने उनके बेटे के स्थान पर एक बकरा रख दिया हजरत इब्राहिम परीक्षा में सफल हुए और जब से इस दिन को बकरा ईद के रूप में मनाया जाने लगा बकरा ईद कैसे मनाई जाती है
Comments
Post a Comment